Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

केरल से 15 युवक लापता, IS में जाने का संदेह

केरल से 15 युवक लापता, IS में जाने का संदेह
तिरुवनंतपुरम , शनिवार, 9 जुलाई 2016 (17:27 IST)
तिरुवनंतपुरम। पश्चिम एशिया गए केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ जिले के कम से कम 15 युवक पिछले 1 माह से लापता हैं। परिवार वालों को संदेह है कि ये लोग शायद आईएस में शामिल हो गए हैं।
 
कासरगोड़ के सांसद पी. करुणाकरण ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है।
 
युवकों के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें इन युवकों के बारे में पिछले 1 माह से कोई जानकारी नहीं मिली है। लापता लोगों में एक दंपति शामिल है। परिवार वालों को संदेह है कि पश्चिम एशिया में धार्मिक अध्ययन के सिलसिले में गए इन युवकों को कट्टरपंथ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
 
कासरगोड़ जिला पंचायत के सदस्य वीपीपी मुस्तफा ने कहा कि ईद के दौरान लापता हुए 2 युवकों के माता-पिता के पास वॉट्स एप पर संदेश आए थे जिसमें लिखा था कि हम वापस नहीं आएंगे। यहां रूहानी माहौल है। आप भी यहां आ जाएं। 
 
उन्होंने बताया कि एक अन्य संदेश में लिखा था कि हम आईएस में शामिल हो गए हैं ताकि मुसलमानों पर हमला करने वाले अमेरिका से लड़ सके। संदेशों की सत्यता जांची जाएगी।
 
करुणाकरण, त्रिकरिप्पुर के विधायक एम. राजगोपालन और मुस्तफा ने परिवार वालों के उनसे संपर्क करने के बाद मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी दी। राजगोपालन ने कहा कि लापता हुए सभी युवकों की उम्र 30 से कम है और सभी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं।
 
करुणाकरण ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लापता युवकों के परिवार वालों ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कश्मीर में संघर्ष, रुकी अमरनाथ यात्रा