Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

केरल सरकार का पशु बिक्री प्रतिबंध के खिलाफ कानून लाने पर विचार

Webdunia
रविवार, 28 मई 2017 (23:19 IST)
कन्नूर, अलपुझा (केरल), नई दिल्ली। केरल की सरकार ने आज कहा कि वध के लिए पशुओं की बिक्री पर केंद्र के प्रतिबंध के विरोध में वह कानून ला सकती है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम एक बछड़े को काटे जाने पर चल रहे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच सरकार की तरफ से ये संकेत दिए।
 
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कल प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केंद्र के निर्णय का विरोध किया था। उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार और आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य के लोगों को नई दिल्ली या नागपुर से खान-पान की आदतों को लेकर सबक सीखने की जरूरत नहीं है।
स्थानीय प्रशासन मंत्री के टी जलील ने कहा कि केंद्र के पशु वध से निजात पाने के लिए सरकार नया कानून लाने पर विचार कर सकती है। इस बीच विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने प्रतिबंध के खिलाफ कल ‘काला दिवस’ मनाने का निर्णय किया है।
 
इस मुद्दे पर चल रहे वाद-विवाद के बीच पुलिस ने आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजिल मुकुलटी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कन्नूर में खुलेआम बछड़ा काटने को लेकर मामला दर्ज किया। केंद्र के प्रतिबंध के खिलाफ कांग्रेस और वामपंथी दलों द्वारा कल पूरे राज्य में आयोजित ‘गोमांस भोज’ के दौरान उन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया था।
 
इस मुद्दे पर केरल में राजग ने मंगलवार को घटना का विरोध करने का निर्णय किया है। केरल भाजपा के अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन ने कन्नूर में हुई घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसे ‘क्रूरता की हद’ करार दिया और कहा कि कोई सामान्य आदमी इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकता।
कन्नूर के एसपी शिव विक्रम ने बताया, ‘युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।’ कानून किसी जानवर की बलि इस तरीके से देने से संबंधित है, जिसमें लोगों को क्षोभ या असुविधा होती है। इसमें एक वर्ष तक की जेल या पांच हजार रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं।
 
घटना से शर्मिंदा कांग्रेस ने खुद को इससे अलग रखते हुए कहा कि पार्टी ऐसे किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं करेगी, जिन्होंने कानून का उल्लंघन किया है लेकिन प्रदर्शन करने वाले युवक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि उसे कोई दु:ख नहीं है। 
 
राहुल गांधी ने घोर निंदा की : राहुल गांधी ने बछड़े की हत्या की निंदा की  : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में सार्वजनिक तौर पर यूथ कांग्रेस सदस्यों द्वारा कथित रूप से बछड़े की हत्या की निंदा की है। यूथ कांग्रेस सदस्य केंद्र सरकार द्वारा वध के लिए गाय की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध कर रहे थे।
 
गांधी ने इस घटना को ‘विचारहीन और नृशंस’ करार दिया है। उनका कहना था कि यह उनके लिए और उनकी पार्टी के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘केरल में कल जो हुआ वह विचारहीन और नृशंस है और मुझे और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए पूर्णत: अस्वीकार्य है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।’ 
 
यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कथित रूप से 18 महीने के एक बछड़े की हत्या खुले वाहन में की गई और केंद्र सरकार के जानवरों के वध के लिए मवेशी बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ नारे लगाए गए। वहीं, उस वक्त वहां मौजूद लोगों के बीच मांस बांटा गया।

मुकुलती को राहुल गांधी के करीब खड़ा पाया :  इसी बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वध करने वाले मुकुलती को राहुल गांधी के करीब खड़ा पाया गया है। यह तस्वीरें दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर बग्गा ने ट्‍वीटर पर डाली हैं। 
 
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर किसी ने कानून का उल्लंघन किया है तो उससे उसी मुताबिक निपटा जाना चाहिए और कांग्रेस उसका समर्थन नहीं करेगी। बहरहाल पहले हमें सत्यापित करना है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कांग्रेस का है भी अथवा नहीं।’ 
 
इस बीच मुकुलती ने आज एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘हमें अपने कृत्य पर कोई दु:ख नहीं है। इसे विरोध के तौर पर किया गया।’ अलपुझा में एक समारोह में विजयन ने कहा कि केरल के लोगों के भोजन की अपनी परंपरा है जो स्वास्थ्यकारी और पोषणयुक्त है और किसी को इसे बदलने की जरूरत नहीं है। स्थानीय प्रशासन मंत्री के टी जलील ने कहा कि कैबिनेट मुद्दे पर चर्चा करेगी और राज्य सरकार केंद्र के पशु प्रतिबंध के खिलाफ नया कानून लाने पर विचार करेगी।

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

योगी सरकार का बड़ा कदम, जिलाधिकारियों और कमिश्नरों की निवेश प्रगति की होगी मॉनिटरिंग

CM योगी बोले- इस साल UP को मिलेंगे 17 नए मेडिकल कॉलेज, दोगुनी हुईं MBBS की सीटें

मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर विस्तृत चर्चा

આગળનો લેખ
Show comments