Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

केरल सरकार को मिला सचिन तेंदुलकर का साथ

केरल सरकार को मिला सचिन तेंदुलकर का साथ
तिरुवनंतरपुरम , बुधवार, 1 जून 2016 (15:32 IST)
तिरुवनंतरपुरम। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने केरल की माकपा नीत एलडीएफ सरकार को राज्य में नशीली दवाओं और शराब के खिलाफ अभियान के लिए अपना नाम देने के आग्रह पर सहमति जता दी है।
 
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह बात बताई। तेंदुलकर ने केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब (केबीएफसी) के 3 अन्य सह मालिकों के साथ बुधवार को यहां राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
 
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि तेंदुलकर ने शराब और नशीली दवाओं के खिलाफ राज्य के अभियान को मजबूती देने के लिए अपना नाम देने पर सहमति दे दी है। उन्होंने इस अभियान में सहयोग पर सहमति जताई है। यह पूछने पर कि क्या तेंदुलकर राज्य के इस अभियान में 'दूत' होंगे? तो विजयन ने कहा कि इन सारी चीजों पर बाद में चर्चा की जाएगी।
 
उन्होंने यह भी कहा कि केबीएफसी ने राज्य की युवा प्रतिभाओं को ट्रेनिंग देने के लिए फुटबॉल अकदमी बनाने पर सहमति जताई है।
 
इस मौके पर तेंदुलकर ने कहा कि इस अकादमी का मुख्य उद्देश्य अगले 5 साल में राज्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाने का है तथा आपको कुछ साल में मुस्कुराने के लिए सचमुच कुछ मिलेगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'तीन तलाक' के खिलाफ 50 हजार मुस्लिमों का अभियान