Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट : एलओसी पर 4 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 20 मार्च 2018 (20:41 IST)
श्रीनगर। भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट के तहत उत्तरी कश्मीर में आज एलओसी के साथ सटे जिला कुपवाड़ा के हलमतपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल एक्शन लिया। जवाब में आतंकियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए चार आतंकी ढेर कर दिए।

इस दौरान आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी कर रहे हैं। कुपवाड़ा जिले के हलमतपोरा जंगलों में आज शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ प्रारंभ हुई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हलमतपोरा के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब जंगल में एक इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया था। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए जंगल के इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया था।

हालांकि आधिकारिक रूप से पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में जहां सेना के दो जवान घायल हो गए हैं, वहीं चार आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए जारी भारतीय सेना के 'ऑपरेशन ऑलआउट' की वजह से घाटी में की बड़े आतंकियों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाए के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन ऑलआउट के तहत बीते साल 210 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे और इस साल भी कई आतंकी सेना के निशाने पर हैं।

सेना के ऑपरेशन के दौरान सबसे ज्यादा 49 आतंकी कुपवाड़ा में मारे गए हैं जबकि 40 हंदवाड़ा और 22 आतंकियों को बांदीपुरा में सेना ढेर कर चुकी है। दक्षिण कश्मीर को स्थानीय आतंकियों का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के मुताबिक ऑपरेशन ऑलआउट की वजह से घाटी में आतंकियों का मनोबल गिरा है और सुरक्षाकर्मियों में लोगों का भरोसा बढ़ा है।

सेना और जम्मू कश्मीर के साझा अभियान ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सब्जार अहमद भट, जुनैद मट्टू, बशीर लस्करी, अबु दुजाना, यासीन यट्टू, फुरकान और अबु इस्माइल जैसे बड़े आतंकी मारे जा चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments