Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कश्मीर में पाकिस्तानी वस्त्र ही नहीं, मसालों की भी है धूम

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 8 जून 2018 (21:56 IST)
जम्मू। कश्मीरियों की पाकिस्तानी आइटमों के प्रति चाहत कितनी है, यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिर्फ पाकिस्तानी कपड़ों पर ही, नहीं बल्कि कश्मीरी पाकिस्तानी मसालों पर भी मर मिटे हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों से कश्मीर में पाकिस्तानी कपड़ों के साथ-साथ पाकिस्तानी मसाले धूम मचाए हुए हैं। यह धूम कितनी है, यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मसाला बेचने वाले डीलरों के शब्दों में कहा जाता हे कि पाकिस्तानी मसाले गर्म केक की तरह बिकते हैं।
 
वैसे तो कश्मीर में पाकिस्तानी मसाले सारा साल ही धूम मचाए रहते हैं, पर रमजान के महीने में इनकी बिक्री कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में रमजान के महीने में अधिकतर कश्मीरी बड़ी मात्रा में पाकिस्तानी मसाले खरीदकर स्टॉक जमा कर लेते हैं। कुछ साल पहले तक कश्मीर में ऐसी कोई मांग पाकिस्तानी मसालों की नहीं थी। अचानक बढ़ी मांग के कारण कश्मीर के वे व्यापारी भी हैरान हैं, जो पाकिस्तानी वस्तुओं की बिक्री के व्यापार से जुड़े हुए हैं।
 
श्रीनगर के डाउन-टाउन क्षेत्र के जैनाकदल के मसालेदार डीलर कहते हैं कि ये मसाले गर्म केक की तरह बिकते हैं। उनके मुताबिक, कश्मीर में पाकिस्तानी मसालों की भारी मांग है। कश्मीर घाटी के लोग पाकिस्तान के कई ब्रांडों से अब इतने परिचित हो चुके हैं कि उन्हें उनके अतिरिक्त कोई और ब्रांड चाहिए ही नहीं। इनमें राष्ट्रीय तथा शान जैसे ब्रांड शामिल हैं।
 
पुराने शहर के महाराजगंज क्षेत्र में मसालों की खरीद करते हुए सब्बेना अशरफ कहते हैं थे कि भोजन में मसालों को जोड़ना हमेशा एक अच्छा विचार है और हम व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तानी मसालों को पसंद करते हैं, क्योंकि उनकी नजर में इनका कोई मैच नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग मांसाहारी भोजन का शौक रखते हैं और इन पाकिस्तानी मसालों के साथ समृद्ध स्वाद पाने के लिए उन्हें चुनना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
 
ये मसाले क्रॉस एलओसी व्यापार के जरिए आते हैं। क्रॉस एलओसी व्यापार अक्टूबर 2008 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक आत्मविश्वास निर्माण उपाय (सीबीएम) के रूप में शुरू हुआ था। कश्मीर के दोनों तरफ से व्यापारियों को 16 वस्तुओं में सौदा करने की इजाजत है, हालांकि वे मांग कर रहे हैं कि वस्तुओं की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए। इन वस्तुओं में मसाले, सब्जियां, सूखे और ताजे फल, कालीन, गलीचा, कढ़ाई के सामान, शॉल, पेपरमेशी का सामान, कपड़े और लकड़ी के फर्नीचर शामिल हैं।
 
जैनाकदल के एक व्यापारी बशीर अहमद का कहना था कि 1 दशक से व्यापार सलामाबाद-उड़ी मार्ग के माध्यम से हो रहा है और वर्ष में एक बार जब रमजान का महीना होता है, तब हमारा कारोबार अपने चरम पर पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान मांग इतनी अधिक होती है कि ज्यादातर व्यापारी जमा किए गए स्टॉक को बाहर निकालते हैं।
 
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017 में 2,535 करोड़ रुपए के सामानों का निर्यात और पिछले 1 दशक में 2,300 करोड़ रुपए के सामानों का आयात दोनों पक्षों के बीच हुआ। व्यापारी दिन में केवल 35 ट्रक भेज या प्राप्त कर सकते हैं और इससे बहुत सी असुविधा होती है।

एक अन्य वितरक गुलजार अहमद कहते हैं कि सरकार को ट्रकों की संख्या में वृद्धि और सूचीबद्ध वस्तुओं की संख्या को और अधिक महत्वपूर्ण बनाना चाहिए। उस मामले में उन्होंने आगे कहा कि व्यापार की मात्रा में वृद्धि होगी और इस व्यवसाय की ओर अधिक लोगों को आकर्षित करेगा।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments