Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?

prajwal revvanna

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 1 मई 2024 (15:19 IST)
Prajwal Revanna video : कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल में उन्हें या अन्य किसी को बचाने का कोई प्रश्न नहीं उठता। उन्होंने कहा कि विशेष जांच दल (SIT) बनाकर कानून के अनुरूप कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार को दिए इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि कांग्रेस ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।ALSO READ: प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर बोले ओवैसी, पीएम मोदी को पहले से सब पता था
 
प्रज्वल रेवन्ना (33) पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। एचडी रेवन्ना विधायक और पूर्व मंत्री हैं। प्रज्वल लोकसभा चुनाव में हासन से भाजपा-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ था।
 
प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कुछ अश्लील वीडियो क्लिप हाल ही में हासन में सामने आने लगे थे। इसके बाद राज्य सरकार ने सांसद से जुड़े कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था।
 
एसआईटी ने मंगलवार को प्रज्वल और उनके पिता रेवन्ना को नोटिस जारी किया और जांच के लिए पेश होने का निर्देश दिया। उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर कथित यौन उत्पीड़न का मामला 28 अप्रैल को हासन जिले के होलेनरसीपुरा थाने में दर्ज किया गया था।
 
ALSO READ: Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंडपरमेश्वर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसी को भी अचानक गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता। शिकायतों, साक्ष्य, लगाई गई धाराएं और ये जमानती हैं या गैर-जमानती आदि सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। इसलिए एसआईटी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया है। उन्हें (रेवन्ना और प्रज्वल को) 24 घंटे के अंदर पेश होना होगा और यदि वे ऐसा नहीं करते तो आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली पुलिस ने सख्त की सुरक्षा, लगाया ईमेल के स्रोत का पता