Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 5 पहुंची, 2-2 लाख का मुआवजा

कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 5 पहुंची, 2-2 लाख का मुआवजा
, रविवार, 20 मई 2018 (19:18 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात जिले में रविवार को जहरीली शराब से पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई। जिले के मरौली गांव में जहरीली शराब पीने से रविवार सुबह 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।
 
 
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक रतनकांत पांडेय ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मरौली गांव में यह घटना हुई। मरौली में 4 लोगों ने शनिवार रात जहरीली शराब पी थी और रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की मौत रविवार को दोपहर बाद हुई।
 
पांडे ने बताया कि मृतकों की पहचान श्यामू (40), चुन्ना कुशवाहा (28), हरि मिश्रा (50) और नागेंद्र सिंह (40) के रूप में हुई है। शराब पीने के बाद इन लोगों को उल्टियां होने लगीं, आंखों से कम दिखाई देने तथा बेचैनी की शिकायत हुई। 5वें व्यक्ति का नाम पंकज गौतम (40) है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
 
राजधानी लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर देहात में जहरीली शराब के सेवन से मारे गए लोगों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि करीब आधा दर्जन ग्रामीण कानपुर देहात के जिला अस्पताल और कानपुर शहर के हैलट अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश ​दे दिए हैं। जिस दुकान से यह शराब खरीदी गई थी वहां से शराब के नमूने लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर नामजद श्याम बालक तथा अन्य की तलाश कर रही है।
 
कानपुर देहात जिले में जहरीली शराब की इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने माघीपुरवा और भंवरपुर में सड़क जाम कर दी। ये लोग शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे थे। इनकी मांग थी कि इस मामले में आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जम्मू कश्मीर में बेमौसम बर्फबारी में फंसे 18 यात्रियों को बचाया गया