Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुजफ्फरपुर के अस्पताल में कन्हैया कुमार को घुसने नहीं दिया गया

मुजफ्फरपुर के अस्पताल में कन्हैया कुमार को घुसने नहीं दिया गया
, शनिवार, 22 जून 2019 (21:16 IST)
मुजफ्फरपुर (बिहार)। 'चमकी' बुखार से पीड़ित बच्चों को इलाज मुहैया कर रहे यहां स्थित श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को घुसने की इजाजत नहीं दी गई। 'चमकी' बुखार (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) के संदिग्ध मामलों के चलते 127 बच्चों की मौत हो चुकी है।
 
कन्हैया कुमार एसकेएमसीएच जाने के लिए मुजफ्फरपुर आए, लेकिन अस्पताल अधिकारियों के एक आदेश के चलते उन्हें बच्चों के आईसीयू और सामान्य वार्ड में घुसने की इजाजत नहीं दी गई।
 
दरअसल, एसकेएमसीएच अधीक्षक ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया था कि मीडियाकर्मियों सहित किसी भी बाहरी व्यक्ति को अस्पताल की शिशु इकाई में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालिया लोकसभा चुनाव में राज्य की बेगूसराय सीट से भाकपा के प्रत्याशी रहे कन्हैया ने 'चमकी' बुखार से हुई बच्चों की मौत पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
 
इस बीच अस्पताल को एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने 2 एम्बुलेंस, 1 शव वाहन और अन्य चीजें दान की हैं। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने ओआरएस, बिस्किट और ग्लूकोज के 40,000 पैकेट भी दान में दिए हैं।
 
बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक के साथ कुणाल ने एसकेएमसीएच में 'चमकी' बुखार से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों की मदद के लिए जिला प्रशासन को ये चीजें तथा वाहन सौंपे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मप्र में मंत्रियों के बीच तकरार को लेकर भाजपा ने कहा- सरकार नहीं, सर्कस चल रहा है