Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमूल डेयरी के एमडी ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार के आरोप से इंकार

अमूल डेयरी के एमडी ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार के आरोप से इंकार
आणंद , सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (10:59 IST)
आणंद। आणंद आधारित कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (अमूल डेयरी) के प्रबंध निदेशक ने इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड की एक बैठक में शनिवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। बोर्ड के अध्यक्ष रामसिंह परमार ने यह जानकारी दी।
 
प्रबंध निदेशक (एमडी) के. रथनाम का इस्तीफा निविदाओं के आवंटन और डेयरी में भर्ती में 450 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच आया है, हालांकि परमार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एमडी ने इन आरोपों के चलते नहीं, बल्कि पारिवारिक कारणों को लेकर इस्तीफा दिया है।
 
अमूल डेयरी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वरिष्ठ महाप्रबंधक (योजना एवं विपणन) जयन मेहता को प्रभारी एमडी निुयक्त किया गया है। रथनाम ने संवाददताओं से कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वे तमिलनाडु और अमेरिका में रह रहे अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैंने अमूल के लिए 22 साल काम किया और अगले 10-15 सालों में अपने लिए कुछ करना चाहता हूं। परमार ने बताया कि रथनाम 4 साल से एमडी के पद पर थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

धरती पर नहीं यहां गिरा चीनी अंतरिक्ष स्टेशन