जींद। क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 19 रन भारत के हारने पर बुधवार रात जींद के भारतीय जनता पार्टी विधायक कृष्ण मिढा के एक ट्वीट पर बवाल मच गया। इसमें लिखा गया था, '19 रन चाहिए थे, 19 विधायक की बात होती तो कुछ कर सकता था, अमितजी।'
हालांकि विधायक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है और उनके नाम से अकाउंट बनाकर ऐसा ट्वीट कर किसीने उन्हें बदनाम करने की साजिश की है।
बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे उक्त ट्वीट किया गया था जिस पर काफी लोगों ने टिप्पणियां कीं। आज सुबह मिढ़ा ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकयत देकर कहा कि किसी ने उनके नाम पर अकाउंट खोलकर उसका दुरुपयोग किया है व उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है।
विधायक ने शिकायत में कहा है कि वह कोई ट्वीटर अकाउंट नही चलाते। किसी ने उनके नाम से अकाउंट बनाकर उनकी और देश की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया वह मिढा के नाम से बना हुआ है और हांलाकि विधायक का कहना है कि यह अकाउंट उनका नहीं है, पर अकाउंट पर वेरिफिकेशन का ब्लू टिक लगा होने के कारण इसे आधिकारिक अकाउंट माना जा रहा है। (वार्ता)