Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Weather Update : भारी बारिश से Jammu-Srinagar Highway बाधित, 200 से ज्‍यादा यात्रियों का किया रेस्‍क्‍यू

Weather Update : भारी बारिश से Jammu-Srinagar Highway बाधित, 200 से ज्‍यादा यात्रियों का किया रेस्‍क्‍यू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , रविवार, 3 मार्च 2024 (15:21 IST)
Jammu-Srinagar highway disrupted due to heavy rains : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने मौसम संबंधी परिस्थितियों में सुधार होने के बाद रविवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए। पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा और पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
 
270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को कर दिया था बंद : उन्होंने बताया कि रामबन में डलवास, मेहद-कैफेटेरिया और हिंगनी सहित बनिहाल और नाशरी के बीच एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी वर्षा के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद शनिवार तड़के 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पंथियाल के पास भी सड़क का एक हिस्सा बह गया। यातायात विभाग ने बताया कि राजमार्ग अब भी अवरुद्ध है और लोगों को सड़क मरम्मत का काम पूरा होने तक राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। 
 
भोजन, कंबल एवं रजाई जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं : एनएचएआई ने रविवार सुबह मौसम में सुधार होने के बाद मुख्य सड़क को यातायात के लिए जल्द से जल्द खोलने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी भूस्खलन के कारण रामबन के बाउली बाजार इलाके में फंसे कई परिवारों को शनिवार देर रात बचाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि केरल के 200 से अधिक पर्यटक कश्मीर से लौटते समय बनिहाल में फंसे गए थे जिन्हें शनिवार रात एक सुरक्षित आश्रय स्थल पहुंचाया गया और भोजन, कंबल एवं रजाई जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं।
उन्होंने बताया कि राजमार्ग के किनारे कैफेटेरिया मोड़ पर एक वाहन भूस्खलन के कारण फंस गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण सभी लोग सुरक्षित हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में भारी बारिश और पत्थर गिरने के कारण नचलाना में फंसे छह पुरुषों, चार महिलाओं और एक बच्चे को बचाया गया तथा सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अवरुद्ध राजमार्ग पर फंसे यात्रियों को पानी, भोजन, चाय और अन्य आवश्यक राहत सामग्री मुहैया कराई।
 
15 मिनट के भीतर किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकता है बचाव दल : प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण अप्रत्याशित परिस्थितियों की आशंका को देखते हुए आपदा मोचन दल और त्वरित प्रतिक्रिया दल के सहयोग से पुलिस अत्यधिक सतर्क है और ये समर्पित दल 15 मिनट के भीतर किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। राजमार्ग 26 फरवरी से यातायात के लिए लिए केवल एक ही तरफ से खुला है। पिछले सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद जम्मू और श्रीनगर से वैकल्पिक रूप से इसका उपयोग किया जा रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, गठबंधन सरकार का करेंगे नेतृत्व