Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाबंदियां लगने के बाद कश्मीर में अलगाववादियों का विरोध मार्च विफल

पाबंदियां लगने के बाद कश्मीर में अलगाववादियों का विरोध मार्च विफल
, सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (15:34 IST)
श्रीनगर। पुलवामा जिले और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में सोमवार को अधिकारियों के पाबंदियां लगा देने के बाद सेना के चिनार कॉर्प्स मुख्यालय तक होने वाला अलगाववादियों का विरोध मार्च विफल हो गया। यह विरोध मार्च एक मुठभेड़ में 7 असैन्य नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ आयोजित था। अधिकारियों ने बताया कि शहर में दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यहां संवेदनशील स्थानों पर गश्त की।
 
 
सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासिन की प्रतिभागिता वाले संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) के बैनर तले अलगाववादियों ने शनिवार को लोगों से जम्मू-कश्मीर के बादामी बाग इलाके स्थित चिनार कॉर्प्स मुख्यालय तक मार्च करने को कहा था।
 
शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर जमा भीड़ पर सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर गोली चला दी थी जिसमें 7 आम लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इसी के खिलाफ यह विरोध मार्च बुलाया गया था। इस मुठभेड़ इसी दिन 3 आतंकवादी मारे गए थे और 1 सैनिक शहीद हो गया था। घटना के बाद अलगाववादियों ने 3 दिन की हड़ताल का आह्वान भी किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि चिनार कॉर्प्स मुख्यालय तक जाने वाली सड़कों को सील कर दिया गया और पुलवामा जिले तथा श्रीनगर के 8 थाना क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिए गए। उन्होंने बताया कि एहतियाती कदम के तौर पर रात में श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि खान्यार, रैनावारी, नौहट्टा, सफाकदल, एमआर गंज और राम मुंशीबाग पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाकों में पाबंदिया लगा दी गईं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन के बीच जुबानी जंग जारी, अंपायर ने दी चेतावनी