Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

घुंघरू की झंकार और तबले की थाप का इंदौर म्यूजिक फेस्टिवल में अनूठा प्रयोग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 27 जनवरी 2020 (21:55 IST)
इंदौर। वहाँ सुर, ताल, लय, थाप, थिरकन, राग और रुनझुन स्वर थे। साँसों पर संतुलन, हाथों का नियंत्रण और स्वरों का अनुशासन था। एक अद्भुत युगलबंदी, अनूठा सामंजस्य और विलक्षण तालमेल था। इंदौर म्यूजिक फेस्टिवल का पहला दिन जिस तरह संगीत के समस्त तत्वों में सराबोर हुआ उससे लगा कि जैसे वसंत पंचमी दो दिन पूर्व आ गई हो।
 
अभय प्रशाल स्थित 'लाभ मंडपम' हॉल में गूंजते घुंघरू की मीठी झंकार, तबले की सुव्यवस्थित ताल और गायन की मधुरता ने जैसे शहद घोल दिया हो। गायिका मंजूषा कुलकर्णी अपने पूरे फॉर्म में थी वहीं तबले पर विजय घाटे ने जैसे आज नृत्यांगना शीतल कोल्वलकर को अपने सबसे खूबसूरत रूप में आने की ठान रखी थी।

माँ सरस्वती की इससे सुंदर आराधना और क्या होगी। आसमानी रंग की छटा में जैसे ही नृत्यांगना शीतल का आगमन हुआ, संगीत के सारे सुर जैसे अनुशासन में आबद्ध हो सुव्यक्त होने को बाध्य हो उठे।
गौतम काले की गुरुकुल संगीत संस्था प्रतिवर्ष अपने गुरु पंडित जसराज के जन्मदिन पर इंदौर म्यूजिक फेस्टिवल (आईएमएफ) का भव्य आयोजन करती है, जिसमें अब तक संगीत जगत की कई नामचीन हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। इस बार प्रथम दिन पंडित राजन साजन मिश्र आकर्षण का केंद्र रहे दूसरे दिन का आकर्षण उस्ताद राशिद खां होंगे।
 
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राग पुरिया धनश्री और ताल तिलवाड़ा में मंजूषा कुलकर्णी पाटिल ने अपने गायन से की। मंजूषा ने भारतीय शास्त्रीय संगीत में अपना मकाम बनाया है।

वह महाराष्ट्र के सांगली जिले से हैं और 12 साल की उम्र में ही उन्होंने गायन सीखना शुरू कर दिया था। वे अब तक देश के कई ख्यातनाम संगीत समारोह में शिरकत कर चुकी हैं। मंजूषा ठुमरी, भजन, नाट्य संगीत और खासतौर से अपनी ख़्याल गायकी के लिए जानी जाती है।
28 को ये कलाकार देंगे प्रस्‍तुति : मंगलवार को ख्‍यातनाम शास्त्रीय गायक उस्‍ताद राशिद खान अपनी प्रस्‍तुति देंगे। राशिद खान शास्त्रीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। वे रामपुर सहास्‍वान घराने से आते हैं। हालांकि फिल्‍म 'जब वी मेट' के गीत ‘आओगे जब तुम हो साजना’ के बाद वे आम लोगों के भी पंसदीदा हो गए।

मंगलवार को शहर के गौतम काले, पवन सेम, विवेक बंसोड, विजय घाटे, अजय जगलेकर, मुराद अली, अरमान खान और नागेश अडगांवकर की प्रस्‍तुति होगी।
 
 
आईएमएफ क्‍यों है खास : अपनी शास्‍त्रीय परंपरा की गायिकी और संस्‍कार में विशेष स्‍थान रखने वाला इंदौर म्‍यूजिक फेस्‍टिवल (आईएमएफ) इसलिए भी खास है क्‍योंकि इसमें अब तक हरिप्रसाद चौरसिया, बेगम परवीन सुल्‍ताना, पंडित विश्‍वमोहन भट्ट, मामे खां, साबरी ब्रदर्स, अहमद हुसैन-मोहम्‍मद हुसैन इसमें अपनी प्रस्‍तुति दे चुके हैं। उस्‍ताद जाकिर हुसैन तो इसी आयोजन की वजह से 15 साल के अंतराल के बाद इंदौर आए थे

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

આગળનો લેખ
Show comments