Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रेलवे से आपने टिकट बुक किया है तो यह काम की खबर, 14 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रेलवे से आपने टिकट बुक किया है तो यह काम की खबर, 14 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
, मंगलवार, 7 मई 2019 (21:43 IST)
अहमदाबाद। गर्मी की छुट्‍टियों में ट्रेनों में कितनी भीड़ रहती है, इसका सभी को पता है। पश्चिम रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ी संख्या और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अहमदाबाद की 14 ट्रेनों में मई में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।
 
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 19055/19056 वलसाड़-जोधपुर एक्सप्रेस में 14 से 18 मई तक वलसाड़ से तथा 15 से 19 मई तक जोधपुर से एक स्लीपर कोच लगेगा। ट्रेन संख्या 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 9 से 31 मई तक अहमदाबाद से तथा 11 मई से 20 जून तक गोरखपुर से पांच स्लीपर कोच लगेंगे। 
 
ट्रेन संख्या 19421/19422 अहमबादा-पटना एक्सप्रेस में 12 से 26 मई तक अहमदाबाद से तथा 14 से 18 मई तक पटना से 5 अतिरिक स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेन संख्या 19403/19404 अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस में 14 से 28 मई तक अहमदाबाद से तथा 15 से 29 मई तक सुलतानपुर से पांच अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। 
 
ट्रेन संख्या 19401/19402 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस में 13 से 27 मई तक अमदाबाद से तथा 14 से 28 मई तक लखनऊ से 5 स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 19407/19408 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस में 9 से 30 मई तक अमदाबाद से तथा 11 मई से एक जून तक पांच स्लीपर कोच अतिरिक्त लगेंगे। ट्रेन संख्या 22967/ 22968 अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस में 9 से 30 मई तक अहमदाबाद से तथा 10 से 31 मई तक 5 स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL Live : मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला