Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मौसम अपडेट : नागपुर में भारी बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी

मौसम अपडेट : नागपुर में भारी बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी
, गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (18:54 IST)
नागपुर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महाराष्ट्र में स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने 'ऑरेंट' अलर्ट जारी किया और गुरुवार को नागपुर जिले के इलाकों में बादलों की गरज और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। केंद्र ने 'यलो' अलर्ट भी जारी किया है जिसके तहत शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है और साथ में बिजली कड़क सकती है। शहर में सुबह से ही मूसलधार बारिश हो रही है।

मौसम केंद्र कार्यालय ने कहा कि अगले कुछ घंटों में नागपुर, वर्धा, भंडारा, चंद्रपुर और यवतमाल के कई स्थानों पर, अमरावती और गोंदिया के कुछ स्थानों पर तथा गड़चिरौली, अकोला और वाशिम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली कड़कने की अधिक संभावना है।

उसने कहा कि हल्की से मध्यम स्तर की बारिश 12 जुलाई तक जारी रह सकती है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने नदियों और अन्य जलाशयों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। विभाग ने बिजली गिरने को लेकर भी आगाह किया है और लोगों से कहा कि वे बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न हों तथा किसान खेतों में काम करने के दौरान सतर्क रहें।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नई बीमारी ने दी दस्तक, UP में पहली बार मिला कोरोना का कप्पा वैरिएंट