मुंबई। मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से मुंबई सहम गई। भारी बारिश के कारण विक्रोली में दो अलग-अलग स्थानों में तीन लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार विक्रोली के वर्षा नगर में तूफान के साथ भारी बारिश के कारण एक अहाते की दीवार गिर जाने से देर रात एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और सूर्या नगर में मूसलाधार बारिश से दो लोगों के मरने की रिपोर्ट है।
बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) के अनुसार तूफान के साथ भारी बारिश के कारण लगभग 200 पेड़ गिर गए और 70 जगहों पर शॉर्ट सर्किट हुआ।
मुंबई और उपनगरों में अभी भी जगह जगह पानी भरा हुआ है। मेट्रो के सभी स्कूल और कॉलेज बंद है। पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन आज सुबह से चलनी शुरू हो गई लेकिन मध्य रेलवे और हार्बर रेलवे अभी भी बंद है लेकिन बहुत जल्द ही इन दोनों लाइनों पर ट्रेनें चलने की संभावना है। (वार्ता)