Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Rajasthan: कई जगहों पर हुई भारी बारिश, शाहबाद में हुई साढ़े 5 इंच वर्षा

Rajasthan: कई जगहों पर हुई भारी बारिश, शाहबाद में हुई साढ़े 5 इंच वर्षा
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (16:37 IST)
जयपुर। मध्यप्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राजस्‍थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 132 मिलीमीटर (करीब साढ़े 5 इंच) बारिश बारां जिले के शाहबाद में हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
 
इसके अनुसार उत्तर-पश्चिमी मध्‍यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज गुरुवार को भी मौजूद रहा तथा इसके अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे मुड़कर पूर्वी उत्‍तरप्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना है। उपरोक्त तंत्र के असर से अगले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 16 सितंबर से राज्य में बारिश से जुड़ीं गतिविधियों में कमी होने की संभावना जताई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आतंकी निशाने पर गुलाम नबी आजाद, TRF ने दी धमकी