Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हरियाणा की जेलें बनेंगी गौ माता का ठिकाना

हरियाणा की जेलें बनेंगी गौ माता का ठिकाना
, गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (17:43 IST)
सोनीपत। हरियाणा के गौ सेवा आयोग के चेयरमैन मंगला भानी ने एक बड़ा बयान दिया है कि जल्द ही हरियाणा की जेलों में अब गौशालाएं खोली जाएंगी और सब से पहले इसकी शुरुआत करनाल की जेल से होगी, जो कि इसी साल मार्च में हो जाएगी। इतना ही नहीं, गौ माता की सेवा करने की जिम्मेदारी कैदियों की होगी।
 
भानी का मानना है कि जेलों में रहने वाले कैदियों को सही दिशा में लाने के लिए और उनमें सुधार लाने के लिए जेलों में बंद कैदियों को गौ माता की सेवा से जोड़ा जाएगा। इसी साल प्रदेश की 6 और जेलों में भी इसकी शुरुआत होगी। जिस जेल के पास 70 से 80 एकड़ की जमीन होगी उसमें एक गौशाला खोली जाएगी।
 
राज्य के गौ सेवा आयोग के प्रमुख भानी ने नंदी शालाओं में हो रही गायों की मौत को लेकर कहा है कि नंदी शालाओं में रहने रहने वाली गायें कमजोर और बीमार होती हैं, जिन्हें सड़क से उठाकर नंदी शालाओं में रखा गया होता है। वहां वे अपनी मौत मरती रही हैं ना कि किसी की गलती से और नंदी शालाओ में मरने वाली गायों को लेकर भी अलग से योजना बनाई जा रही है ताकि वहां रहने वाली गायों की मौत कम हो।
 
इसके अलावा प्रदेश की छह जेलों में गायों को रखने की तैयारी की जा रही है और इसकी शुरुआत करनाल जेल से की जाएगी, ताकि कैदियों को ना केवल जेल में काम मिल सके बल्कि उनके लिए चाय बनाने से लेकर दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों तक के लिए दूध की सप्लाई बाहर से ना की जाए। इससे जहां आवारा गायों को ठिकाना मिलेगा वहीं उनके गोबर से बायो प्लांट लगाकर गैस का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, गौशाला के लिए जो भी यंत्र खरीदे जाएंगे सरकार उन पर 50 प्रतिशत से अधिक सब्सिडी भी देगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2017 में 6.9 प्रतिशत रही