अहमदाबाद। गुजरात की कच्छ यूनिवर्सिटी में बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने एक प्रोफेसर के मुंह पर कालिख पोत दी और फिर उनका जुलूस निकाल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के भुज में साइंस डिपार्टमेंट के हेड गिरीन बख्शी के साथ एबीवीपी के 15-20 छात्रों ने बदसलूकी की और चेहरे पर कालिख पोतकर उनका जुलूस भी निकाला। इस बीच, पुलिस ने आरोपी छात्रों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की दी है।
दूसरी ओर एबीवीपी की गुंडागर्दी से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव व्याप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रोफेसर चुनाव संबंधी समिति के अध्यक्ष भी हैं। यह घटना यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनावों से ठीक पहले हुई है। विवि के वाइस चांसलर ने इस बाबत इसकी कड़ी निंदा की है।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डिपार्टमेंट हेड पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। दावा है कि अगले महीने होने वाले सीनेट चुनाव में से कई छात्रों के नाम काट दिए गए। वे इसी को लेकर बख्शी के पास पहुंचे थे।