Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सरकारी दफ्तर में काम कर रहे थे प्राइवेट कर्मचारी, कमिश्नर ने मारा छापा

Webdunia
शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (10:02 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ मंडल के आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने गुरुवार को सदर तहसील में छापा मारकर यहां काम कर रहे 5 प्राइवेट कर्मचारियों और नाजिर को रंगेहाथ पकड़ा। ये 5 लोग तहसील में सरकारी कर्मचारियों के लिए गैरकानूनी ढंग से काम कर रहे थे। कमिश्नर के निर्देश पर दर्ज की गई एफआईआर के बाद दिल्ली गेट थाना पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 
आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि उनको शिकायतकर्ता राजकुमार द्वारा नायब नाजिर की कारगुजारियों व नायब नाजिर सदर तहसील व अन्य कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट लोग रखकर उनसे शासकीय कार्य कराने की शिकायत प्राप्त हुई। इसकी जांच उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार से करवाई लेकिन सभी जांच आख्याओं में शिकायत झूठी पाई गई। इस पर उन्होंने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस कर जांच कराई जिसमें प्रकरण सही पाया गया।
 
आयुक्त ने बताया कि तहसील सदर में छापे के दौरान 5 प्राइवेट कर्मचारी सरकारी कार्य करते हुए पाए गए। पकड़े गए अभियुक्तों में संजय, नितिन, रिजवान, आशु व मुकेश कुमार ने अपना जुर्म कबूल किया। आयुक्त ने बताया कि नायब नाजिर सदर तहसील रणसिंह को भी अभियुक्तों के साथ कमिश्नरी लाया गया तथा सभी के बयान दर्ज कराकर व एफआईआर कराई गई।
 
आयुक्त के समक्ष संजय ने बताया कि वह पेशकार आकाश के लिए काम करता है। नितिन ने बताया कि वह नायब नाजिर सदर तहसील के लिए काम करता है। रिजवान ने बताया कि वह तहसीलदार न्यायिक के पेशकार के लिए काम करता है। आशु ने बताया कि नायब नाजिर सदर तहसील के ड्राइवर का कार्य करता है तथा मुकेश कुमार ने बताया कि वह आरसी बाबू के लिए कार्य करता है। 
 
आयुक्त ने बताया कि जिन शासकीय कर्मियों के लिए ये लोग कार्य करते हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों के पक्ष में कलेक्टोरेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी आयुक्त के समक्ष अपने स्तर से कार्रवाई करने के लिए पहुंचे लेकिन आयुक्त ने उनको समझाकर वापस भेज दिया। (भाषा)

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ टेस्ट में गर्मी से बेहाल हुए दर्शक, लेकिन शुक्र है आज मिल गया पानी

मुस्लिम पूजा स्थलों के अवैध ध्वस्तीकरण पर यथास्थिति का आदेश देने को लेकर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

चक्रवात दाना से ओडिशा में भारी बारिश, जानिए कहा कितना बरसा पानी?

Chhattisgarh: सीआरपीएफ के जवान ने की गोली मारकर आत्महत्या

भीलवाड़ा में पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प, कई लोगों को लिया हिरासत में

આગળનો લેખ
Show comments