कोच्चि। गोल्डन ग्लोब रेस 2018 में शामिल हुए एकल नाविकों को तूफान का असर झेलना पड़ा। दक्षिणी हिंद महासागर के आसपास बीच रास्ते में ही इस तूफान के चलते इस रेस का सारा मजा किरकिरा हो गया।
रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार रात आयोजकों द्वारा जारी एक खबर का हवाला देते हुए बताया कि इस तूफान में भारतीय नौसेना का एक नाविक घायल हो गया।
स के ली सेबल्स डी ओलोन से जारी खबर के मुताबिक, तेज हवाओं और 14 मीटर ऊंची लहरों ने भारतीय नौसेना के अभिलाष टॉमी के जहाज का मस्तूल पलट दिया। भारतीय नौसेना के कमांडर टॉमी इसमें घायल हो गए। अभिलाष टॉमी एकमात्र भारतीय हैं, जो गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे हैं। (भाषा)