Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली में युवती का यौन शोषण कर सरेआम सड़क पर घुमाया, 4 आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (17:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसका यौन शोषण किया। बाद में हमलावरों ने उसके बाल काटकर, चेहरे पर कालिख पोतकर और जूतों की माला पहनाकर शहर के कस्तूरबा नगर इलाके में सड़क पर घुमाया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस घटना के संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार दोपहर को घटी थी। महिला आनंद विहार में अपने पति के घर पर थी जब आरोपियों ने उसका अपहरण किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवती के मायके के पास रहते हैं और यह मामला निजी दुश्मनी का बताया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती और आरोपियों के परिवार का एक लड़का दोस्त थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, लड़के ने पिछले साल नवंबर में आत्महत्या कर ली थी और उसका परिवार अब युवती को इसका जिम्मेदार ठहरा रहा है। उनका आरोप है कि लड़की के कारण ही लड़के ने आत्मघाती कदम उठाया। उससे बदला लेने के लिए उन्होंने लड़की को अगवा किया। वे उसे सबक सिखाना चाहते थे।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. सत्यसुन्दरम ने कहा, हमने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। हमने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एक ही परिवार के हैं। पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है और उसे चिकित्सकीय सहायता भी दी जा रही है।युवती पर किए गए हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है।

उन्होंने ट्वीट किया, यह बेहद शर्मनाक है। अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दें, कानून व्यवस्था पर ध्यान दें। दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया गया है। युवती को सड़क पर घुमाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आयोग ने नोटिस जारी किया।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहनाकर पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। सब अपराधी महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए।

मालीवाल ने युवती से मुलाकात की और कहा कि उसके पूरे शरीर पर घाव हैं। पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के आरोपों का खंडन किया और कहा कि युवती के परिचितों ने उसका यौन शोषण किया जो उसके पड़ोसी हैं। पुलिस ने कहा कि उन्हें बुधवार दोपहर एक बजकर 18 मिनट पर घटना के बारे में कॉल प्राप्त हुई। युवती को आनंद विहार से कस्तूरबा नगर ले जाया गया।

पुलिस ने उसे आरोपियों के घर से बचाया। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में युवती ने कहा कि उसके मायके के पास रहने वाले परिचितों ने उसका अपहरण किया। शिकायत के अनुसार, वे लोग युवती को अपने घर ले गए और उससे मारपीट की।

युवती का आरोप है कि उसका यौन शोषण किया गया, सिर मुंडवाया गया और जबरन जूते-चप्पल की माला पहनाई गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके बाद आरोपियों ने युवती को सबके सामने सड़क पर घुमाया।

अधिकारी ने कहा, एक युवती को सड़क पर घुमाने और उसके साथ मारपीट कर रहे कुछ लोगों के बारे में सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम भेजी गई। युवती को जबरन जूते-चप्पल की माला पहनाई गई थी और उसके मुंह पर कालिख पुती थी।

हमने युवती को बचाया, उसे थाने लेकर गए जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है। हमने उसके परिवारवालों से भी बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती को उसके घर से अगवा किया गया था। घटना से संबंधित वीडियो में युवती को सड़क पर लोगों के साथ चलते देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ महिलाएं युवती को अपशब्द कह रही हैं और कुछ लोग पीछे से सीटी बजा रहे हैं।

डीसीपी सत्यसुंदरम ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से लगाए गए आरोपों की पड़ताल की जा रही है और जांच जारी है। डीसीपी ने ट्वीट किया, शाहदरा जिले में निजी दुश्मनी के चलते एक महिला के यौन शोषण की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ