Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Rajasthan: नागौर कोर्ट के बाहर हरियाणा के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, बॉडी भी ले गए बदमाश

Webdunia
सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (22:59 IST)
जयपुर। राजस्थान के नागौर शहर में सोमवार को एक गैंगस्टर संदीप सेठी की अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय अदालत के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में गैंगस्टर के 3 साथी और एक अधिवक्ता समेत 4 लोग घायल हो गए।
 
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के निर्देश पर जयपुर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आतंकवाद निरोधक दस्‍ता व विशेष ऑपरेशन समूह) अशोक राठौड़ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने चारों तरफ सघन नाकाबंदी कर दी है। हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वीके सिंह ने बताया कि सोमवार दिन में लगभग डेढ़ बजे नागौर अदालत में पेशी से लौट रहे हत्या के आरोपी संजीव सेठी पर मुख्य मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिवा। गोलीबारी में संदीप की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि हमले में संदीप के 3 साथियों समेत एक अधिवक्ता के भी गोली लगने की सूचना है। हमले के बाद घायल हुए व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। संदीप के दो साथियों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि हुलिए के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि घटना से जुड़ी हुई कड़ियों को जोड़कर आरोपियों की पुख्ता पहचान करने और उन्हें दस्तयाब करने की सारी कार्रवाई प्ररम्भ कर दी गई है। वहीं भाजपा ने इस घटना के मद्देनजर राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश अपराधियों की पहली पसंद बन चुका है।
 
पूनिया ने ट्वीट में कहा कि नागौर में सरेआम गैंगवार वो भी बिल्कुल बेखौफ, (मुख्‍यमंत्री अशोक) गहलोत जी आपकी सरकार किसकी सुरक्षा के लिए काम कर रही है? प्रदेश अपराधियों की पहली पसंद बन चुका है और अब वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान अपराध का पर्याय कहलाने लगेगा। अब तो बदलाव ही समाधान है।
 
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इसको लेकर ट्वीट किया कि ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए! नागौर सहित प्रदेश में बढ़ता अपराध चिंता का विषय है और प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है।
 
नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि संदीप अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश था और उस पर 25 मुकदमे दर्ज हैं, वह आज हत्या के मामले में पेशी के लिए अपने साथियों के साथ अदालत आया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने करीब 9-10 चक्र गोली चलाई जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागौर के राजकीय अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया गया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments