Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लव जिहाद के लिए हो रही विदेशी फंडिंग, मेघालय से आई युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
मेरठ में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। मेघालय की रहने वाली एक युवती को जबरन नशे की गोलियां खिलाकर 4 माह तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेरठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पीड़िता के परिवार और मेघालय पुलिस को भी सूचना दे दी।

वहीं इस मामले में हिंदू संगठन भी युवती के साथ खड़े हो गए हैं, उनका कहना है कि विदेशी फंडिंग के जरिए लव जिहाद फैलाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन में फेल होने पर ये जिहादी पीड़िता को मौत के घाट उतार देते हैं। मेघालय की रहने वाली युवती नौकरी की तलाश में मौसी के घर दिल्ली आई थी। पीड़िता को एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गई। यहीं उसकी मुलाकात मेरठ के रहने वाले अदनान से हुई।

अदनान भी यहीं काम करता था, पीड़िता की दोस्ती इस गैर समुदाय के युवक अदनान से हुई। इसी बीच लॉकडाउन हो गया, अदनान उसे बहला-फुसलाकर मेरठ अपने घर ले आया। युवती का आरोप है कि मेरठ लाकर उसके साथ मारपीट की गई, उसे नशे की गोलियां देकर अदनान ने यौन शोषण किया।

आरोपी अदनान ने पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया, ताकि वह अपनी आप बीती किसी को बता न सके। आरोपी युवती को नशे की गोलियां खिलाता और खुद भी खाता था। इसके बाद वह दुष्कर्म करता था। अदनान की मारपीट और व्यवहार से परेशान युवती ने किसी तरह अपने परिवार से फोन पर संपर्क साधा। मां से कहा कि किसी भी हालत में उसे मेरठ आकर ले जाएं।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार
अपनी बेटी की दर्दनाक कहानी सुनकर मां का कलेजा पसीज गया, मां ने मेघालय में एफआईआर दर्ज कराई। मेघालय पुलिस ने मेरठ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही देहली गेट पुलिस ने गुरुवार देर रात युवती को बरामद कर लिया और आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मेरठ पुलिस ने बयान दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण कराया है।
ALSO READ: झालावाड़ में 2 दलित नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
पीड़िता के मुताबिक दिल्ली में वह जिस ऑफिस में काम कर रही थी, वह लॉकडाउन में बंद हो गया था। जिसके चलते आरोपी उसे जबरन मेरठ ले आया। कई बार आरोपी के चंगुल से छूटने का प्रयास किया। लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस का दावा है कि आरोपी के घर से नशे की गोलियां बरामद हुई हैं।

मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। युवक के दूसरे संप्रदाय का होने से पीड़ित परिवार का आक्रोश और भी बढ़ गया। वह बेटी को लेने मेघालय से मेरठ आ रहे हैं।

इस बीच हिंदू संगठनों में भी रोष है, उनका कहना है कि मेरठ लव जिहाद की मंडी बन गया है। भोली-भाली लड़कियों को मुस्लिम युवक अपने जाल में नाम बदलकर फंसाते हैं, फिर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते हैं। वह धर्म न बदलने पर उनकी हत्या तक कर देते हैं।

लव जिहाद का यह पहला मामला नया नहीं है, कुछ समय पहले मेरठ के एक लड़के ने पंजाब की एक पढ़ी-लिखी युवती को झूठ बोलकर फंसाया था। युवती को जब पता चला कि युवक मुस्लिम है तो उसने विरोध किया, कुछ दिन पहले मेरठ के भूड़भराल में भी गाजियाबाद की युवती का धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या हुई है।
मेरठ में मुस्लिम युवक बाहर से युवतियों को प्रेमपाश में फंसाकर लाते हैं। लेकिन राज खुलने पर अपने धर्म में लाने की कोशिश करते हैं, जिसमें विफल होने पर निर्ममता से उनकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा देते हैं। पुलिस बाद में आरोपी को गिरफ्तार करती है और जेल भेज देती है, लेकिन कुछ समय बाद ये जमानत पर छूट जाते हैं। ऐसे लव जिहाद करने वालों के लिए फांसी की सजा होनी चाहिए, जिससे आगे कोई ऐसा करने से पहले दस बार सोचे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

આગળનો લેખ