Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मोदी के वाराणसी में बाढ़ से तबाही...

Webdunia
शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (08:43 IST)
वाराणसी। वाराणसी में बाढ़ से हो रही तबाही के बीच प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को मदद एवं राहत उपलब्ध कराने के लिए पार्टी के एक सांसद को काम पर लगाया है।
 
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लाखों लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है लेकिन वहां भोजन और पेयजल की कमी है। बाढ़ से मवेशी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और जिला प्रशासन उनके लिए चारा उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहा है।
 
मंदिरों की नगरी वाराणसी के घाट जलमग्न हो गए हैं और दो जगहों पर दाह संस्कार नहीं हो पा रहा। साथ ही सूखी लकड़ी की कमी के कारण उसकी कीमत बढ़ने से मृतकों की अंत्येष्टि करनी होगी महंगी हो गयी है।
 
संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता जता चुके प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसद सीआर पाटिल को पीड़ितों तक पहुंचने और उन्हें जरूरी राहत उपलब्ध कराने का काम सौंपा है।
 
शहर को अपना बसेरा बनाए हुए पाटिल ने एक दिन में कम से कम 10,000 बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचने और उन्हें जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध कराने का लक्ष्य बनाया है और वह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन तक खाने के पैकेट समय पर पहुंचे।
 
पाटिल ने बताया कि शहर के रवींद्रपुरी कॉलोनी स्थित मोदी का संसदीय कार्यालय 24 घंटे खुला है और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जहां हर दिन करीब 200-300 शिकायतें आ रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के हल करने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं और एनडीआरएफ को प्रभावित जगहों तक पहुंचने के लिए जानकारी दी जा रही है जहां लोगों को उनकी मदद की दरकार है।
 
पाटिल ने कहा कि जिला प्रशासन के अलावा भाजपा सदस्य भी बाढ़ पीड़ितों तक पहुंच रहे हैं और उनके लिए हर तरह की मदद सुनिश्चित कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि भाजपा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में नौकाओं की अनुपलब्धता के कारण समस्या का सामना कर रहे बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए 21 अतिरिक्त नौकाएं किराए पर ली हैं। पीड़ितों में खाने के पैकेट, कंबल, मोमबत्तियां, आलू, चावल और दूसरी चीजें बांटी जा रही हैं।
 
पाटिल ने कहा कि बाढ़ से अधिकतर बुनकर प्रभावित हुए हैं और उन्हें हर तरह की मदद उपलब्ध कराने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। (भाषा) 

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र चुनाव : अजित पवार की चेतावनी, जो गलती मैंने की, वही शरद पवार कर रहे हैं

अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन नए रिकॉर्ड पर, WMO ने जारी की रिपोर्ट

पप्पू यादव को धमकी, कर देंगे रेस्ट इन पीस, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिया था बयान

हैदराबाद में 28 नवंबर तक धारा 144 लागू, 1 महीने तक जुलूस-धरना प्रदर्शन पर रोक

આગળનો લેખ
Show comments