Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पुणे में भारी बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत, स्‍कूल-कॉलेज बंद

Webdunia
गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (10:24 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मानसून खत्म होने के कगार पर है, लेकिन महाराष्ट्र में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खबरों के मुताबिक, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर गुरुवार सुबह भी देखने को मिला। कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बारामती जिले में बाढ़ की आशंका के चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जल स्तर बढ़ने की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित है। भारी बारिश के बाद पुणे और आसपास के क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पुणे जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमों को तैनात किया गया है।

स्थिति से निपटने के लिए कटराज, बारामती और कॉर्पोरेशन ऑफिस में एनडीआरएफ की एक-एक टीम भेजी गई है। भारी बारिश के बाद लोगों को बाहर निकलने और आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव रहा है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। कटराज टनल को लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन उनसे सावधानी बरतने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गंभीर हालात पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा, पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण गईं जानों के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उन परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। हम हरसंभव सहायता दे रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

हेमंत सोरेन होंगे मुख्‍यमंत्री, राज्यपाल ने दिया न्‍योता, 28 नवंबर को लेंगे शपथ

संभल में जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, 3 की मौत, उपद्रवियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

આગળનો લેખ
Show comments