कोच्चि। कोच्चि के तट पर पनामा में पंजीकृत एक मालवाहक पोत ने मछली पकड़ने वाली एक नौका को टक्कर मार दी जिसमें दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई और 11 अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस महानिरीक्षक (अर्नाकुलम रेंज) पी विजयन ने कहा कि पोत ‘अम्बर’ मौके से फरार हो गया था। उसे नौसेना और तट रक्षक बल की व्यापक खोज के बाद पोत को उसके चालक दल के सदस्यों के साथ हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने कहा कि घायलों को यहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। नौका पर सवार अन्य व्यक्ति लापता है और उसे बचाने के लिए खोज अभियान चल रहा है।
नौका पर 14 मछुआरे सवार थे और कोच्चि तट के 20 समुद्री मील दूर रात दो बजे पोत ने नौका को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि अन्य नौका से 11 घायल मछुआरों को बचाया गया है। समुद्र में केरल तट पर विदेशी पोत से टक्कर की यह दूसरी घटना है।
इससे पहले, फरवरी 2012 में, एनरिका लेक्सी तेल टैंकर पर सवार इतावली मरीनों ने दो भारतीय मछुआरों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। (भाषा)