Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का पहला चरण

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का पहला चरण
, शनिवार, 28 नवंबर 2020 (08:17 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आज शनिवार को डीडीसी चुनाव के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान होंगे। इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं और 7 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि पहले चरण में सुचारू रूप से मतदान के लिए 2,146 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
शर्मा ने बताया कि शनिवार को पहले चरण में 7 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन 7 लाख मतदाताओं में से कश्मीर संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं। पहले चरण में इनमें से 43 क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा।
 
चुनाव आयुक्त ने कोविड-19 के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान केंद्र पर मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Live : कोरोना वैक्सीन पर आज देश को मिल सकती है Good News! PM मोदी लेने जाएंगे तैयारी का जायजा