गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद के एक रिहायशी इलाके में लाइसेंस के बिना चलाई जा रही एक कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि साहिबाबाद के शहिद नगर के जयपाल चौक पर स्थित एक कपड़े की फैक्टरी में आग लग गई है।
उन्होंने कहा कि साहिबाबाद दमकल स्टेशन से तुरंत गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं, लेकिन गलियां संकरी तथा भीड़ भरी होने और क्षेत्र में सड़कों पर गाड़ियां खड़ी होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आई। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच ही नहीं सकीं। सिंह ने कहा कि कपड़ा फैक्टरी बिना लाइसेंस के, आवासीय इलाके में चलाई जा रही थी।
उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह शॉट सर्किट भी हो सकता है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। हादसे के वक्त फैक्टरी में 16 कामगार सो रहे थे। 10 कामगारों की दम घुटने से मौत हो गयी जबकि तीन की मौत जलने से हुई। बाकी तीन कामगारों ने अपनी जान बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा दी थी। तीनों मामूली रूप से जले हैं और उनको तुरंत दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल ले जाया गया।
फैक्टरी मालिकों नजाकत और रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे में मारे गए सभी 13 मजदूरों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर हादसे में लोगों के मारे जाने पर शोक जताया है। (भाषा)