कोलकाता मेडिकल कॉलेज परिसर में आग, 250 मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
, बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (11:49 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित कोलकाता मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार सुबह दवाओं की एक दुकान में जबर्दस्त आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपातकालीन विभाग के पास दवा की एक दुकान में सुबह आठ बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दस दमकलों को मौके पर भेजा गया।
आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने आपातकालीन विभाग से कम से कम 250 मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। दमकल विभाग के कर्मचारी और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और दुकान का शटर तोड़कर भीतर लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
आग के कारण अस्पताल में चारों तरफ काले धुएं की परत सी छा गई है और लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागते देखे गए। इससे फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। (वार्ता)
આગળનો લેખ