Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमृतसर के अस्पताल में भीषण आग, मची भगदड़

अमृतसर के अस्पताल में भीषण आग, मची भगदड़
, शनिवार, 14 मई 2022 (17:44 IST)
पंजाब के अमृतसर स्थित सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने यह जानकरी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
 
पुलिस ने बताया कि अस्पताल परिसर में ओपीडी के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में धमाके के बाद आग लगी और इसने हृदय रोग विभाग, एक्स रे और त्वचा रोग विभाग को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अस्पताल का संचालन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की देखरेख में होता है।
 
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव देवगन ने संवाददाताओं को बताया कि तेल का रिसाव होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी व उसके बाद धमाका हुआ।
 
उन्होंने बताया कि प्रभावित वार्ड के मरीजों को समय पर सुरक्षित निकाल लिया गया। देवगन ने कहा कि जान का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अस्पताल की अवसंरचना को क्षति पहुंची है।
 
पंजाब के लोक निर्माण और ऊर्जा विभाग के मंत्री हरभजन सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आग की इस घटना की गहन जांच कराई जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राघौगढ़ किले से जुड़े है गुना हत्याकांड के तार, BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा आरोप, दिग्विजय का अपराधियों से बताया कनेक्शन