Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

फिल्म 'पद्मावती' के विरोध में उतरे राजघराने

फिल्म 'पद्मावती' के विरोध में उतरे राजघराने
, बुधवार, 8 नवंबर 2017 (21:13 IST)
जयपुर। फिल्म 'पद्मावती' के बारे में जयपुर के पूर्व राजघराने की पद्मिनी देवी और दीया कुमारी ने ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश किए जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया और कहा है कि यदि तथ्यों को गलत ढंग से दिखाया गया तो वे खुलकर विरोध करेंगे।
 
पद्मिनी देवी और भाजपा विधायक दीया कुमारी ने बुधवार को सिटी पैलेस में कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ ठीक नहीं है। पद्मावती ने अपने सम्मान के लिए सोलह हजार रानियों के साथ मिलकर जौहर किया था, उसे फिल्म में एक अलग कहानी बनाकर प्रस्तुत करना उचित नहीं है। रानी पद्मावती ने अपनी इज्जत के लिए जौहर किया था, न कि अन्य किसी बात के लिए, जैसा फिल्म में दिखाए जाने की तैयारी है।
उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के सम्मान और इतिहास के सम्मान की बात है। यदि एक बार फिल्म में यह सब कुछ दिखा दिया गया तो वह इतिहास बन जाएगा और वास्तविक इतिहास से लोग दूर हो जाएंगे।
 
भाजपा विधायक दीया कुमारी ने कहा, मैं अभी निजी तौर पर फिल्म पद्मावती में इतिहास के तथ्यों को अलग ढंग से पेश किए जाने का विरोध कर रही हूं। यदि आवश्यकता पड़ी तो अन्य मंच से भी विरोध करूंगी। उन्होंने फिल्म को प्रदर्शन का प्रमाण पत्र जारी करने वाली सेंसर बोर्ड को इतिहास से जुड़े तथ्यों की जांच के लिए पृथक कमेटी गठित करने की मांग की, ताकि फिल्मों में इतिहास को गलत ढंग से पेश नहीं किया जा सके। 
 
चौमू पूर्व राजघराने की पुत्रवधु रुक्मणि कुमारी ने कहा कि यह मामला केवल रानी पद्मावती का नहीं है बल्कि समस्त महिलाओं का है। आखिर कोई व्यक्ति महिला के सम्मान के साथ खिलावाड़ कैसे कर सकता है। इसके विरोध में केवल समाज को ही नहीं वरन सभी समाज की महिलाओं को सामने आकर विरोध करना चाहिए। महिलाएं इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने को बर्दाश्त नहीं करेंगी।
 
उन्होंने फिल्म निर्माता से आग्रह किया कि वे फिल्म प्रदर्शन से पहले यदि इतिहास के तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया है तो उसे सुधारें वरना यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केन्द्रीय कृषक एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी पद्मावती में इतिहास के साथ किए गए संभावित छेड़छाड़ पर कहा, ऐतिहासिक तथ्यों के साथ यदि छेड़छाड़ होती है तो समाज विरोध करता है। 
 
इस बीच, राजस्थान करणी सेना के पदाधिकारी महिपाल सिंह मकराना ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को चेतावनी दी है कि फिल्म में इतिहास के तथ्यों को गलत ढंग से पेश नहीं करें वरना फिल्म को राजस्थान में रिलीज नहीं होने देंगे और विरोध करेंगे। उन्होंने आज फिल्म निर्माता से कहा है कि फिल्म पद्मावती के किरदार अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) और पद्मावती (दी​पिका पादुकोण) को साथ-साथ नहीं दिखाएं वरना विरोध के लिए तैयार रहें।


 
गौरतलब है कि जयपुर में पद्मावती की शुरुआती शूटिंग के दौरान राजस्थान करणी सेना के कथित सदस्यों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और शूटिंग स्थल पर सामान की तोड़फोड़ की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नोटबंदी की सालगिरह : कहीं 'बरसी' मनी तो कहीं मना 'श्राद्ध'