Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुंबई की रिहायशी इमारत में लगी आग पर पाया काबू, 5 लोगों को सुरक्षित बचाया

मुंबई की रिहायशी इमारत में लगी आग पर पाया काबू, 5 लोगों को सुरक्षित बचाया
, सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (00:03 IST)
मुंबई। मुंबई के उपनगर विले पारले (डब्ल्यू) की एक रिहायशी इमारत की 2 मंजिलों में रविवार शाम भीषण आग लग गई, लेकिन दमकलकर्मियों ने फंसे 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी।

मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पारले की एक रिहायशी इमारत की 2 मंजिलों में रविवार शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट पर भीषण आग लग गई, लेकिन दमकल कर्मियों ने फंसे 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी।

दमकल विभाग ने बताया कि आग पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि इमारत की सातवीं और आठवीं मंजिल में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए 8 दमकल गाडि़यां, 5 वॉटर टैंकर, 3 बड़ी सीढ़ियां आदि को सेवा में लगाया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मिशन विफल होने के बाद न्यू मैक्सिको में उतरा Boeing Starliner