Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

फेसबुक पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार

फेसबुक पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार
, सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (23:21 IST)
नैनीताल। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है।
 
 
जसपुर पुलिस थाना प्रभारी अबुल कलाम ने बताया कि जसपुर के ग्राम कलियावाला निवासी रोहित (22) ने पिछले दिनों फेसबुक पर तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड की थी, जो वायरल हो गई।

ये मामला उधमसिंह नगर जिला पुलिस तक भी पहुंच गया था। तस्वीर में साफ-साफ दिखाई दे रहा था कि युवक बैठा हुआ है और उसके दाएं हाथ में तमंचा है। पुलिस ने इस विषय में मामला दर्ज कर लिया था और जांच में जुट गई थी।
 
कलाम ने बताया कि मामला जांच में सही पाया गया। पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवक से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला चलाया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

खुशखबर... जीएसटी दर घटने से नए साल से 23 वस्तुएं होंगी सस्ती