Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पटना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग घायल

पटना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग घायल
, सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (12:53 IST)
पटना। बिहार की राजधानी पटना के सालिमपुर आरा में सोमवार सुबह एक घर में विस्फोट में 5 लोग जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) डी. अमरकेश ने बताया कि घायलों में 2 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह विस्फोट रसोई गैस के छोटे सिलेंडर के फटने के कारण हुआ। घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण पड़ोस का एक अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
 
स्थानीय लोग सिलेंडर फटने से विस्फोट होने की बात से इंकार कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह बम धमाका है, अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट रसोई गैस में रखे 3 सिलेंडरों में नहीं बल्कि एक दूसरे कमरे में रखे एक छोटे रसोई गैस सिलेंडर में हुआ है।
 
विस्फोट किराए के एक मकान में हुआ और धमाके के बाद से किराएदार फरार है। किराएदार वाहन चालक है। पुलिस मकान मालकिन से किराएदार के बारे में पूछताछ कर रही है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या अलीगढ़ में बूढ़ी मां को घर में बंद कर शाहीन बाग चले गए बेटा-बहू, जानिए सच