Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पश्चिम बंगाल : प्रख्यात अर्थशास्त्री अमित मित्रा वित्तमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा

पश्चिम बंगाल : प्रख्यात अर्थशास्त्री अमित मित्रा वित्तमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा
, रविवार, 11 जुलाई 2021 (17:29 IST)
कोलकाता। प्रख्यात अर्थशास्त्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित मित्रा पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं और यहां तक कि खराब स्वास्थ्य के कारण सक्रिय राजनीति से संन्यास भी ले सकते हैं। पार्टी के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

मित्रा 2011 से राज्य के वित्तमंत्री हैं, जब टीएमसी वाम मोर्चे के 34 साल लंबे शासन को खत्म करने के बाद सत्ता में आई थी। मित्रा (73) ने इस साल विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था। टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, अमित दा राज्य के वित्तमंत्री के पद पर नहीं बने रहेंगे। उन्हें चार नवंबर को निर्वाचित हुए बिना इस पद पर बने हुए छह महीने पूरे हो जाएंगे।

उन्होंने पहले ही पार्टी नेतृत्व को सूचित कर दिया है कि वे खराब सेहत के कारण राजनीति और प्रशासन में बने रहना नहीं चाहते।उन्होंने कहा, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जोर देने पर मित्रा ने इस साल मई में तीसरी बार पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद राज्य के वित्तमंत्री का प्रभार संभाल लिया था।

एक अन्य टीएमसी नेता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मित्रा के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री अगला वित्तमंत्री नियुक्त होने तक कुछ समय के लिए इस विभाग को अपने पास रखेंगी। मित्रा 2011 से उत्तर 24 परगना में खारदा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रहे।
ALSO READ: कोलकाता से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, STF ने हथियार भी किए बरामद
वित्त विभाग के अलावा उन्होंने 2014 से 2021 तक उद्योग विभाग भी संभाला। खराब स्वास्थ्य के कारण मित्रा फरवरी में लेखानुदान पेश किए जाने और पिछले हफ्ते राज्य का बजट पेश किए जाने के दौरान मौजूद नहीं रहे। हालांकि बजट उन्होंने ही तैयार किया था लेकिन उनकी तरफ से फरवरी में मुख्यमंत्री ने लेखानुदान और पिछले हफ्ते राज्य के संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने बजट पेश किया था।
ALSO READ: तेजी से उबरेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, सीआईआई ने जताई उम्मीद
भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ (फिक्की) के पूर्व महासचिव मित्रा 2009 से बनर्जी की फैसला लेने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 2011 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद मित्रा को बनर्जी की मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया और उन्हें कर्ज के बोझ से दबे राज्य के वित्त विभाग का प्रभार दिया गया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

द्रौपदी माला पुष्प की महक से महक रहा उत्तरकाशी जिले का मांगली बरसाली गांव