Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लालू प्रसाद के दूसरे दामाद राहुल को ईडी का नोटिस

लालू प्रसाद के दूसरे दामाद राहुल को ईडी का नोटिस
नई दिल्ली , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (15:35 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती और अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले की अपनी जांच के संबंध में राजद प्रमुख के एक और दामाद राहुल यादव को समन जारी किया है।
 
एजेंसी को कथित रूप से पता चला है कि लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने अपने दामाद राहुल यादव के खाते में कुछ राशि हस्तांतरित की थी। इससे लालू प्रसाद के परिवार पर संकट और गहरा गया है।
 
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद की चौथी बेटी रागिनी के पति राहुल यादव को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष इस सप्ताह बाद में अपना बयान देने और करीब एक करोड़ रुपए के हस्तांतरण के बारे में जानकारी देने के लिए समन जारी किया गया है। एजेंसी इस मामले में लालू प्रसाद के एक अन्य दामाद और मीसा भारती के पति शैलेश कुमार से भी पहले कई बार पूछताछ कर चुकी है।
 
यह मामला मैसर्स मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कथित धनशोधन से जुड़ा है और ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले का संबंध मीसा और शैलेश से है। निदेशालय धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत मामले की जांच कर रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नेतन्याहू ने ताजमहल का किया दीदार