earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के बीच एक बार फिर भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इस झटके से धारधाम यात्रा करने पहुंचे यात्रियों में दहशत फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये झटके गुरुवार सुबह 9.52 बजे के करीब चमोली और रद्रप्रयाग जिले में महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकलकर आ गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 नापी गई है। हालांकि अभी भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी मन में डर पैदा कर दिया है।
Edited by: Ravindra Gupta