Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली, जानिए कितनी थी तीव्रता

भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली, जानिए कितनी थी तीव्रता
नई दिल्ली , रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (16:25 IST)
earthquake tremors in delhi ncr  : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दो हफ्ते में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके आने के बाद घबराए लोग घरों से निकल आए।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही हरियाणा के कई हिस्सों में भी धरती हिली। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। 
 
भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 19 किलोमीटर की गराई में दिल्ली से 30 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। रविवार का दिन होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थी और जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग घरों से बाहर निकल आए।
 
इससे पहले 3 अक्टूबर को भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसू किए गए थे। उस दिन भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी। लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आए थे, लेकिन राहत की बात ये थी कि भूकंप के कारण कोई हताहत नहीं हुआ था या किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी।

भूकंप आए तो तुरंत करें ये काम : भूकंप के आने पर जैसे ही हलका सा कंपन महसूस करें घर, दफ्तर या बंद बिल्डिंग से बाहर रोड पर या खुले क्षेत्र में खड़े हो जाएं।

लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें। घर मे गैस सिलेंडर और बिजली का मेन स्विच निकाल दें। ना तो वाहन चलाएं, न ही वाहनों मे यात्रा करें। कहीं भी सुरक्षित और ढंके हुए स्थान पर खड़े हो जाएं। किसी भी गहराई वाले स्थान, कुएं, तालाब, नदी, समुद्र, और कमजोर व पुराने घर के पास खड़े न हों।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

संजय शुक्ला ने क्‍यों कहा यह धनबल बनाम समाज सेवा का चुनाव?