Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के ब्लॉगर से बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2023 (17:03 IST)
Dutch blogger: बेंगलुरु के भीड़भाड़ वाले 'चोर बाजार' में नीदरलैंड्स के एक ब्लॉगर और यूट्यूबर से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बदसलूकी की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसके बाद लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। आरोपी स्थानीय विक्रेता बताया जा रहा है।
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब यूट्यूबर पेड्रो मोता बाजार में अपना अनुभव रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी अचानक एक शख्स ने उनका हाथ पकड़ लिया और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उनसे सवाल किया। जब विदेशी नागरिक शुरू में 'नमस्ते' कहकर उसका अभिवादन करता है और फिर उससे अपना हाथ छोड़ने के लिए कहता है तो वह आदमी उसे धक्का दे देता है। तुरंत ही मोता वहां से चले गए।
 
मोता ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल 'मैडली रोवर' पर इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारत में यात्रा करने वाले विदेशी बेंगलुरु में संडे मार्केट या चोर बाजार जाते हैं। मुझे वहां बुरा अनुभव हुआ, जब गुस्से में एक आदमी ने मेरे हाथ और बांह को मरोड़कर मुझ पर हमला किया। जब मैं वहां से जाने की कोशिश कर रहा था तो मेरे पीछे पड़ गया। मैंने कुछ स्ट्रीट फूड का आनंद लिया, स्थानीय लोगों से मिला और एक कमीज के लिए मोलभाव किया।
 
मोता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले एक ट्वीट का जवाब देते हुए बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि कार्रवाई की गई है और संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने ट्वीट किया कि यह एक पुराना वीडियो है, जो अब प्रसारित हुआ है। वीडियो में परेशान करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, उसका पता लगा लिया गया है और कार्रवाई की गई है। नम्मा बेंगलुरु में किसी के खिलाफ इस तरह की ज्यादती की कोई गुंजाइश नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

योगी सरकार का बड़ा कदम, जिलाधिकारियों और कमिश्नरों की निवेश प्रगति की होगी मॉनिटरिंग

CM योगी बोले- इस साल UP को मिलेंगे 17 नए मेडिकल कॉलेज, दोगुनी हुईं MBBS की सीटें

मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर विस्तृत चर्चा

આગળનો લેખ
Show comments