Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

द्रमुक नेता ने कहा- विजय की पार्टी द्रमुक सिद्धांतों की नकल है

Vijay

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (19:53 IST)
Tamil Nadu Politics : तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने कहा कि अभिनेता-राजनेता विजय की नेतृत्व वाली पार्टी 'तमिझागा वेत्री कषगम' (टीवीके) ने द्रमुक की विचारधारा की नकल की है। दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी पार्टी अखिल  भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने कहा कि टीवीके के सिद्धांत विभिन्न दलों के वर्तमान राजनीतिक  दृष्टिकोणों का मिश्रण हैं।
 
रविवार को सार्वजनिक संबोधन के दौरान विजय ने द्रमुक पर खुलकर निशाना साधा तो वहीं सत्तारूढ़ दल ने पलटवार  करते हुए कहा कि उसने अपनी लंबी पारी में कई प्रतिद्वंद्वी देखे हैं और वह मजबूत बनी रहेगी। टीवीके की विचारधारा के  बारे में पूछे जाने पर द्रमुक नेता टीकेएस इलैंगोवन ने कहा कि ये सब हमारी नीतियां हैं, वे नकल कर रहे हैं, जो कुछ  भी वे कह रहे हैं, वही हम पहले भी कह चुके हैं और उनका हम पालन भी कर रहे हैं।
विजय की पार्टी के पहले सम्मेलन के बारे में उन्होंने कहा कि यह पहला सम्मेलन है और देखते हैं, हमने कई पार्टियां देखी हैं। अपनी पार्टी की मजबूत विचारधारा और 75 साल की लंबी यात्रा के दौरान किए गए कार्यों का  जिक्र करते हुए इलैंगोवन ने कहा कि द्रमुक नेता जनता के हितों के लिए लड़ते हुए जेल गए और हालांकि पार्टी कई  चुनाव हार गई, फिर भी वे मजबूत बनी रहीं।
 
उन्होंने कहा कि लोगों के मुद्दों के लिए लड़ते हुए द्रमुक की स्थापना की गई थी जबकि विजय की पार्टी राजनीति में प्रवेश  करने के तुरंत बाद 2026 में सत्ता में आने की आकांक्षा रखती है। इलैंगोवन ने कहा कि टीवीके के नेता द्रमुक नेताओं  की तरह जेल जाकर लोगों के लिए नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि द्रमुक और अन्य पार्टियों के बीच यही अंतर है। हम  मजबूत हैं, हम लोगों के लिए काम करते हैं, हम लोगों के लिए हैं।
अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने विजय को राजनीति में प्रवेश करने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है और कुछ करना है। उन्होंने कहा कि टीवीके की विचारधारा सभी दलों की विचारधारा का मिश्रण है। यह नई बोतल में पुरानी शराब के जैसा है।
 
अभिनेता-राजनेता द्वारा जाति जनगणना का समर्थन करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि  टीवीके के प्रमुख ने कई विषयों पर बात की है और हम भी उनसे इन विषयों के बारे में चर्चा करेंगे जिससे वे इन कार्यों  को कर सकें। भारतीय जनता पार्टी नेता एच. राजा ने कहा कि वैचारिक रूप से भाजपा राष्ट्रवादी है और टीवीके से हमारा वोट  बैंक प्रभावित नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि विजय की पार्टी केवल द्रविड़ पार्टियों के मतों को विभाजित कर सकती है और द्रमुक को कमजोर कर सकती है। राजा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि द्रविड़ विचारधारा पर बोलकर विजय हमारी मदद  करेंगे और मतों को विभाजित करेंगे। भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने टीवीके को उसके प्रथम सम्मेलन के लिए बधाई दी और कहा कि पार्टी 'उदय' के खिलाफ खड़ी है।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सत्संग ब्‍यास में हुई गंदी बात, दादा के उम्र वाले सेवादार ने छात्राओं को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर खुला राज