Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

DGP दिलबाग बोले- पाकिस्तानी आका जम्मू-कश्मीर में भेज रहे हैं आतंकी...

Webdunia
गुरुवार, 17 मार्च 2022 (00:06 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी आका (हैंडलर) आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने एवं शांति भंग करने के लिए आतंकवादियों को इस केंद्र शासित प्रदेश में भेज रहे हैं।

सिंह ने किश्तवाड़ जिले में एक कार्यक्रम के इतर कहा, पिछले दो सप्ताह में आतंकवादियों के नापाक मंसूबे तब सामने आए जब उन्होंने पंचों एवं सरपंचों को निशाना बनाया। निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने एवं उनकी हत्या करने की उनकी नापाक हरकत की सभी वर्गों ने कड़ी निंदा की है।

डीजीपी पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने किश्तवाड़ आए थे। विभाग ने पुलिस अधीक्षक अमन ठाकुर की याद में यह टूर्नामेंट आयोजित किया है। ठाकुर फरवरी, 2019 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

सरपंचों समीर भट और शबीर अहमद मीर की क्रमश: नौ एवं 11मार्च को श्रीनगर एवं कुलगाम जिलों में हत्या कर दी गई थी। मोहम्मद याकूब डार नामक एक निर्दलीय पंचायत सदस्य को दो मार्च को आतंकवादियों ने गोलियों से भून डाला था।

पुलिस प्रमुख ने कहा, पाकिस्तानी आका (हैंडलर) चुनिंदा हत्याओं एवं ग्रेनेड हमले के जरिए आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने उन्हें (आतंकवादियों को) इस केंद्र शासित प्रदेश में भेज रहे हैं। श्रीनगर में (छह मार्च को) ऐसे ही एक हमले में एक लड़की समेत दो आम नागरिक मारे गए थे।

आतंकवाद निरोधक अभियानों के संदर्भ में उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में हमने छह सफल अभियान चलाए है जिनमें श्रीनगर का भी अभियान शामिल है, श्रीनगर में (बुधवार को) तीन आतंकवादी मारे गए थे। ये तीनों ही आतंकवादी कनमोह सरपंच (भट) की हत्या में शामिल थे।

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में 10 मार्च से सात मुठभेड़ों में 11 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा, आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ताकि लोग शांतिपूर्ण माहौल में रह सकें तथा पाकिस्तानी एजेंसियों के इशारे पर पाकिस्तानी एवं स्थानीय आतंकवादियों द्वारा की जानी वाली हत्याओं को रोका जा सके।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

live : तट से टकराया चक्रवात दाना, ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश, भद्रक में तबाही

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

આગળનો લેખ
Show comments