Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

DCP को महंगी पड़ी फ्री की बिरयानी, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

DCP को महंगी पड़ी फ्री की बिरयानी, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
, रविवार, 1 अगस्त 2021 (14:10 IST)
सोशल मीडिया पर पुणे के एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने कर्मचारियों से कहते सुनाई दे रहे हैं कि रेस्‍तरां से बिरयानी मंगा लो और उसे फ्री में मंगाना। हालांकि इस मामले में गृहमंत्री ने संबंधित अफसर के खिलाफ मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

खबरों के मुताबिक, पुलिस अधिकारी (डीसीपी) का यह ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं ऑडियो में पुलिस अधिकारी को उन्‍हें बिरयानी, देसी घी में पकाए गए प्रॉन (झींगे) जैसी कॉप्‍लिमेंट्री डिश भी फ्री में मंगाने के लिए सुना जा सकता है।

हालांकि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश और उपयुक्‍त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। दरअसल यह रेस्‍तरां पुलिस अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में आता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोविड-19 से रिकवरी में कितना अश्वगंधा फायदेमंद, भारत-ब्रिटेन मिलकर करेंगे अध्ययन