मुंबई। एक टाडा अदालत ने यहां वर्ष 1993 के मुंबई श्रंखलाबद्ध विस्फोटों में कथित संलिप्तता पर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी फारूक टकला को गुरुवार को 19 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
मोहम्मद फारूक यासीन मंसूर उर्फ फारूक टकला (57) को सीबीआई ने गुरुवार सुबह सवा पांच बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया।
दिल्ली में एजेंसी मुख्यालय में पूछताछ के बाद टकला को सीबीआई द्वारा मुंबई लाया गया और उसे शाम को टाडा अदालत के सामने पेश किया गया।
टकला की हिरासत मांगते हुए सीबीआई वकील दीपक साल्वी ने अदालत से कहा कि आरोपी सक्रिय साजिशकर्ता है और दाऊद इब्राहिम, उसके भाई अनीस तथ अन्य के साथ बम विस्फोटों का षडयंत्रकर्ता है। (भाषा)