Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Tamil Nadu : पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की रिमांड अवधि बढ़ाई, मनीलॉन्ड्रिंग केस में किया था गिरफ्तार

Senthil Balaji

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (17:23 IST)
Court extends remand period of former minister Senthil Balaji : शहर स्थित एक सत्र अदालत ने गुरुवार को तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की रिमांड अवधि 8 जुलाई तक बढ़ा दी। उन्हें पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। प्रधान सत्र न्यायाधीश एस अल्ली ने उनकी न्यायिक हिरासत भी 8 जुलाई तक बढ़ा दी।
अभियोजन ने सेंथिल बालाजी को केंद्रीय पुझल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। गुरुवार को जब मामला सुनवाई के लिए आया तो दोनों पक्षों ने सेंथिल बालाजी द्वारा दायर 2 याचिकाओं पर अपनी दलीलें पूरी कीं। बालाजी ने प्रवर्तन निदेशालय की जांच में उनके खाते से जुड़े कुछ कागजात (दस्तावेज संख्या 16 और 17) की प्रतियां मांगी थीं।
न्यायाधीश ने बालाजी द्वारा दायर एक अन्य याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की। इस याचिका में मामले में वर्तमान कार्यवाही को स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। बालाजी को 14 जून 2023 को ईडी ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, Sensex 80 हजार के पार, Nifty भी नए शिखर पर