Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Kota : स्कूल के व्हाट्सऐप ग्रुप से हटाए गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश, आरोपी प्रिंसीपल गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 8 सितम्बर 2024 (21:53 IST)
Controversy over school's WhatsApp group in Kota : राजस्थान के कोटा स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को स्कूल के व्हाट्सऐप ग्रुप से गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेशों को कथित तौर पर हटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पोस्ट हटाने के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
 
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट हटाने के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने लटूरी गांव के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शफी मोहम्मद अंसारी को हटाने की मांग को लेकर स्कूल के सामने प्रदर्शन किया।
ALSO READ: लाखों फीस, सिक्‍योरिटी जीरो, कोटा में आत्‍महत्‍याएं, दिल्‍ली में मौतें, देश में महामारी बनकर पसरा कोचिंग माफिया
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नरेंद्र नादर ने बताया कि प्रधानाचार्य ने कथित तौर पर स्कूल के व्हाट्सऐप ग्रुप से भगवान गणेश की तस्वीर वाली पोस्ट हटा दी। इस ग्रुप में अभिभावक और शिक्षक सदस्य हैं। बपावर पुलिस थाना के थानाधिकारी (एसएचओ) उत्तम सिंह ने बताया कि अंसारी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अंसारी को मामले में जमानत मिल गई है और उन्हें शाम को रिहा कर दिया गया।
 
थानाधिकारी ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य एवं शांतिपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने स्कूल मैनेजमेंट डेवलपमेंट कमेटी या एसएमडीसी के नाम से बने व्हाट्सऐप ग्रुप पर गणेश चतुर्थी का शुभकामना संदेश पोस्ट किया, जिसे प्रधानाचार्य ने हटा दिया।
ALSO READ: एमपी की छात्रा का कोटा में अपहरण, सिंधिया ने की राजस्‍थान CM से बातचीत
पुलिस ने बताया कि करीब दो घंटे बाद स्कूल के एक शिक्षक ने भी उसी ग्रुप में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में शुभकामना संदेश भेजा। आरोप है कि अंसारी ने कथित तौर पर उस पोस्ट को भी हटा दिया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद कुछ ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्र हो गए और प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रदर्शन कर उन्हें हटाने की मांग करने लगे।
 
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 127 के तहत कार्रवाई की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

LIVE: अजित पवार महाराष्‍ट्र विधानसभा में NCP के नेता, अनिल पाटिल मुख्य सचेतक

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

मायावती का बड़ा फैसला, बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

આગળનો લેખ
Show comments