जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सैनिकों ने रविवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा पर स्थित खारी करमारा क्षेत्र में सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू की और यह करीब 1 घंटे तक जारी रही। उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने भी इस गोलाबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
अधिकारी ने कहा कि ताजा संघर्षविराम उल्लंघन में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नियंत्रण रेखा पर 3 दिन तक गोलाबारी नहीं करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने रविवार को फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पिछले सप्ताह 27-29 नवंबर के बीच पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी जिले के कई सेक्टरों में गोलाबारी की थी। (भाषा)