सूरत। गुजरात के सूरत में एक शख्स की पुलिस हिरासत में कथित पिटाई के बाद मौत के मामले में 8 फरार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शख्स की शनिवार रात को मौत हो गई थी।
पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) पीएल चौधरी ने रविवार को कहा कि हिरासत में कथित प्रताड़ना के चलते ओमप्रकाश पांडे के सिर में चोट लग गई थी। इसके बाद उनकी निजी अस्पताल में मौत हो गई।
एसीपी ने कहा कि पहले फरार पुलिसकर्मियों के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पांडे की मौत के बाद में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा भी जोड़ा गया है।
आरोपियों की पहचान पुलिस निरीक्षक एमबी खिलेरी और हिरासत में लेने वाले पुलिसकर्मी हरेशभाई, कनकसिंह, परेशभाई, आशीष, कल्पेशभाई समेत अन्य शामिल हैं।