Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

क्या है यूपी का गेस्ट हाउस कांड और क्यों इसे उठा रही है भाजपा...

अवनीश कुमार
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजनीति में आजकल स्टेट गेस्ट हाउस कांड चर्चा का विषय बना हुआ है और भाजपा नेता हर मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती को यह याद दिलाने में नहीं चूक रहे हैं कि गेस्ट हाउस कांड के असली आरोपी कोई और नहीं समाजवादी पार्टी के नेता ही थे।

हालांकि खुद मायावती स्टेट गेस्ट हाउस कांड का आरोपी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नहीं मानती हैं और तो और प्रेस वार्ता कर उन्होंने यहां तक कह डाला था कि जिस समय स्टेट गेस्ट हाउस कांड हुआ उस समय अखिलेश यादव राजनीति में थे ही नहीं। आखिर क्या था स्टेट गेस्ट हाउस कांड और क्यों भाजपा रह-रहकर इस मुद्दे को उठाने का प्रयास करती है।

क्या था स्टेट गेस्ट हाउस कांड : भाजपा के साथ बसपा की नजदीकियां बढ़ने के बाद 2 जून 1995 को एक रैली में मायावती ने सपा से गठबंधन वापस लेने की घोषणा कर दी। अचानक समर्थन वापसी की घोषणा से मुलायम सरकार अल्पमत में आ गई। यह लगभग तय था कि बसपा अब भाजपा के सहयोग से सरकार बनाएगी। मायावती ने इसी के मद्देनजर मीराबाई मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में अपने विधायकों की बैठक बुला रखी थी।

यह खबर सपा नेताओं को मिल गई और उन्होंने गेस्ट हाउस पर धावा बोल दिया। सपा नेताओं ने वहां मौजूद विधायकों से मारपीट शुरू कर दी। उनके आक्रामक तेवर देखकर मायावती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। हालात कुछ ऐसे बन गए थे कि बसपा के विधायक डर के मारे भाग खड़े हुए। सपा नेता गेस्ट हाउस के अंदर घुसकर अपशब्दों का प्रयोग करते रहे। यह दिन राजनीति के सबसे काले दिन के रूप में था और इस दिन से सपा व बसपा के बीच घोर दुश्मनी की शुरुआत हो गई थी।

क्यों उठ रहा है यह मुद्दा : अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद भाजपा को रोकने के लिए 1993 में समाजवादी पार्टी और बसपा गठबंधन हुआ। यह गठबंधन भाजपा पर इतना भारी पड़ा जिसकी कल्पना खुद भाजपा ने भी नहीं की थी। इस गठबंधन के तहत 1993 में कांशीराम और मुलायमसिंह ने मिलकर चुनाव लड़ा था और सपा 256 और बसपा 164 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। सपा109 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, जबकि बसपा को 67 सीटें मिली थीं।

बसपा के सहयोग से मुलायमसिंह यादव ने सरकार बनाई और कहीं ना कहीं भाजपा के सरकार बनाने के अरमानों पर दोनों पार्टियों के गठबंधन ने मिलकर पानी दे रहा था। इसलिए भाजपा ने 1993 में जिस गठबंधन पर विशेष ध्यान नहीं दिया था, वहीं गठबंधन एक बार फिर से होने जा रहा है जिसको लेकर भाजपा कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है और रह-रहकर स्टेट गेस्ट हाउस कांड को चुनावी मुद्दा बनाकर उठाने का पूरा प्रयास कर रही है।

भाजपा पर आरोप : सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आवास भाजपा पर जमकर हमला बोला और भाजपा को जवाब देते हुए कहा कि बसपा और सपा अपने स्वार्थ के लिए साथ नहीं हुए हैं बल्कि भाजपा के कुशासन को खत्म करने के लिए एकजुट हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा बैखला गई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है। केंद्र सरकार ने साढ़े चार साल में सिर्फ नाटक किया है खासकर दलितों के साथ, लेकिन अब इस ढोंग से उनकी पार्टी को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। वे यहीं नहीं रुकीं। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में अंबेडकरजी के बारे में कहा लेकिन उनकी मानसिकता अंबेडकर के विचारों से बिलकुल अलग है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

एक और प्रवासी श्रमिक को गोली मारी, प्रवासियों व कश्मीरी पंडितों में दहशत का माहौल

ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा, कार नाले में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत

जम्मू कश्मीर में फिर मजदूर पर फायरिंग, क्यों निशाने पर हैं दूसरे राज्य के लोग?

मणिपुर में 11 साल की लड़की से छेड़छाड़ के बाद तनाव, तुइबोंग में कर्फ्यू के बीच हिंसा

भयावह हुआ दाना तूफान, एयरपोर्ट, स्कूल बंद, 190 ट्रेनें रद्द, 10 लाख लोगों को निकाला गया

આગળનો લેખ
Show comments