जम्मू। जम्मू कश्मीर भाजपा इकाई के एक नेता मुश्किलों में घिरे दिखे जब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गयी जिसमें वह एके-47 राइफल के साथ दिख रहे हैं। इसके बाद पार्टी ने खुद को उनसे अलग कर लिया।
आशीष सरीन ने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एके-47 राइफल के साथ दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तस्वीर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कुछ ने तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तक की मांग कर डाली। बाद में तस्वीर उनके एकाउंट से हटा ली गई।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा कि सरीन ने दो साल पहले संगठन का कार्यभार संभाला था और उस समय से वह भाजपा के सक्रिय सदस्य नहीं हैं। तस्वीर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।
सरीन ने अपने बचाव में कहा कि तस्वीर दो महीने पुरानी है और वह श्रीनगर के एक घर में खींची गई थी। उन्होंने कहा कि वह राइफल उनके एक सहयोगी के निजी सुरक्षा अधिकारी की थी। उन्होंने कहा कि तस्वीर उनके भाई ने अपलोड की थी और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। (भाषा)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया